डीसी ने किया झरिया के अग्नि प्रभावित मतदान केंद्रों का निरीक्षण
डीसी ने किया झरिया के अग्नि प्रभावित मतदान केंद्रों का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को झरिया विधानसभा के घनुआडीह स्थित मध्य विद्यालय सेंट्रल कुजामा का निरीक्षण किया। यहां चार मतदान केंद्र है। साथ ही लोदना कोलियरी हाई स्कूल, जहां 5 मतदान केंद्र है का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में मतदान केंद्रों में साफ सफाई, मतदान से एक दिन पहले पानी की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई को लेकर बीएलओ को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि झरिया विधानसभा में कुछ मतदान केंद्र अग्नि प्रभावित है। यह चुनाव कराने के लिए सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक एवं एआरओ के साथ निरीक्षण किया।
मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के साथ बैठक कर मतदाताओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि झरिया में मतदान प्रतिशत कम रहा है। इसलिए स्वीप कोषांग द्वारा तत्परता से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए काम कर लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार झरिया में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अंचल अधिकारी झरिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।