शिक्षकों के एमएसीपी को लेकर लाएंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव : संजय सिंह यादव 

Advertisements

शिक्षकों के एमएसीपी को लेकर लाएंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव : संजय सिंह यादव 

हुसैनाबाद में राजद और गठबंधन का होली मिलन समारोह में बोले विधायक 

 डीजे न्यूज, हुसैनाबाद (पलामू) : जिले के सीमांत प्रखंड हुसैनाबाद के प्रसिद्ध पंच सरोवर गईता पोखरा में बुधवार को राजद और गठबंधन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने किया।

विधायक ने एकता और सद्भाव का दिया संदेश

उद्घाटन करते हुए विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि होली हिन्दुओं का महान पर्व है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से मिलजुलकर और आपसी सद्भाव के साथ यह त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पाक माह रमजान भी चल रहा है, इसलिए सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए हर्षोल्लास से पर्व मनाना चाहिए।

भोजपुरी गायिका पुष्पा राणा ने बांधा समां

कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका पुष्पा राणा अपनी टीम के साथ गीत-संगीत प्रस्तुत कर रही थीं। उनके गीतों पर मौजूद लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

विधायक ने विधानसभा में कॉल अटेंशन मोशन लाने की घोषणा की

कार्यक्रम से पूर्व अपने आवास पर समर्थकों से मुलाकात के दौरान विधायक ने कहा कि होली के बाद विधानसभा में कॉल अटेंशन मोशन (ध्यानाकर्षण प्रस्ताव) के तहत एमएसीपी का मुद्दा उठाया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग

मंच संचालन राजद नेता राज अली ने किया। इस मौके पर राजद और गठबंधन के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से अजाप्टा प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, विनोद प्रसाद, अंगद प्रसाद, हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, रविंद्र पासवान, संजय कुमार, जितेंद्र राम, शंकर पासवान, मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद पासवान, महेंद्र बैठा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया, जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top