महुदा बाजार में शटर तोड़कर नगदी सहित  लाखों के जेवरात की चोरी पड़ोसी को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

Advertisements

महुदा बाजार में शटर तोड़कर नगदी सहित  लाखों के जेवरात की चोरी

पड़ोसी को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

डीजे न्यूज, महुदा (धनबय): महुदा थाना के महुदा बाजार स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में शनिवार रात नकाबपोश अपराधियों ने शटर तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। घटनास्थल महुदा थाना से महज डेढ़ सौ मीटर दूर है।
घटना के दौरान दुकान के पड़ोसी अनुज सिंह और उनके परिवार को अपराधियों ने घातक हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया। अपराधियों के जाने के बाद अनुज सिंह ने दुकान संचालक अमित वर्मा को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर अमित वर्मा अपने निवास स्थान तेतुलमारी से महुदा बाजार पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी। थाना प्रभारी ललित रंजन भगत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की।

अपराधियों ने गल्ले से करीब 50 हजार रुपये नगद, लगभग 2 से 3 किलो चांदी के जेवरात और करीब 15 ग्राम सोना चोरी कर लिया है। इसके अलावा दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए। हालांकि लॉकर का ताला नहीं तोड़ पाए, जिसके कारण सोने के अन्य जेवरात सुरक्षित रह गए।
रविवार सुबह जब दुकानदार अमित कुमार स्वर्णकार ने दुकान खोली तो पिछला दरवाजा टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा मिला। इसके बाद महुदा पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को बुलाया। खोजी कुत्ता दुकान के पीछे से दौड़ते हुए आसपास के कई घरों में घुसा और संदिग्ध वस्तुओं को सूंघकर बाहर लाया। पुलिस ने इस आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


समाचार लिखे जाने तक चोरी किए गए सामान की बरामदगी नहीं हो सकी है। दुकान संचालक ने महुदा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top