Advertisements


























































भीखराजपुर के पूर्व सदर का निधन, शोक

डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): भीखराजपुर निवासी व गांव के पूर्व सदर 80 वर्षीय अब्दुल गणि का निधन बुधवार को हो गया। वे इमारत ए सरिया धनबाद के मुफ्ती मोहम्मद शाहिद के पिता थे। उन्होंने अपने परिवार में पांच पुत्र एवं दो पुत्रिया समेत भरापूरा परिवार छोड़ गया है। उनके निधन पर विधायक चंद्रदेव महतो, गांव के सदर व विधायक प्रतिनिधि मुस्ताक आलम, मुखिया दिलीप महतो, महावीर महतो, अधिवक्ता मोहम्मद नूरुद्दीन, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद नूर आलम आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।



