Advertisements

























































लायंस क्लब गोविंदपुर कोयलांचल एवं श्री गोविंद हॉस्पीटल ने लगाया शिविर, 62 लोगों की चिकित्सीय जांच 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : लायंस क्लब गोविंदपुर कोयलांचल एवं श्री गोविंद हॉस्पीटल रंगडीह मोड़ के सौजन्य से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें 62 लोगों की निःशुल्क हीमोग्लोबिन जांच, निःशुल्क बीएमडी जांच, महिला रोगियों की जांच डा प्रसून आनंद व डा श्वेता शचि ने की। अध्यक्ष डा आरके शर्मा, सचिव आरसी मिश्रा, कोषाध्यक्ष एमसी दसौंधी, कृष्णा प्रसाद, नुसरत प्रवीण, संजय मंडल, सुमित वर्मन, अनिल गुप्ता आदि शामिल थे।



