भौंरा संतोषी मंदिर में चोरी : काली मां का सोने का मांग टीका चोरी

Advertisements

भौंरा संतोषी मंदिर में चोरी : काली मां का सोने का मांग टीका चोरी

डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद : भौरा ओपी क्षेत्र के ऊपर बाजार स्थित संतोषी मंदिर में बुधवार की बीती रात को काली मां का सोने का मांग का टीका चोरों ने चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी निरंजन मोदक और उनकी पत्नी मीरा देवी ने बताया कि बुधवार शाम को मंदिर बंद करने के समय माता काली के मांग का टीका था, लेकिन गुरुवार की सुबह मंदिर खोलने के बाद देखा कि मां का मांग का टीका नहीं है।

पुजारी मीरा देवी ने कहा कि संतोषी माता के मंदिर में कई तरह के महिला, पुरुष, बच्चे आते जाते हैं, पर आज तक इस तरह की चोरी की घटना नहीं हुई थी। बीते 50-60 सालों से इस मंदिर में उनके परिवार के लोग पूजा करते आ रहे हैं।

मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा होने लगे। घटना की सूचना निरंजन मोदक ने भौरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भौरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। स्थानीय लोगों का कहना है कि भौरा बाजार व आसपास के नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। मंदिर खुला रहने के कारण किसी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।

इस चोरी की घटना से भक्त जनों में काफी आक्रोश एवं गुस्सा देखा जा रहा है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द इस चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया जाए। लोगों ने पुलिस को कहा कि धर्मशाला में राधा कृष्ण मंदिर और गोल मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटना फिर किसी मंदिर में ना हो।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top