




तीन बाइकों की हुई टक्कर, तीन जख्मी

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद):तोपचांची थाना क्षेत्र के दयाबांसपहाड़ के समीप हाइवे पर तीन बाइकों की आपस में टक्कर हो गई ।
घटना में सेमेस्टर चार की परीक्षा देने जा रही दो छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तोपचांची के नरर्कोपी से बाइक में तीन लोग सेमेस्टर 4 की परीक्षा दिलाने कतरास जा रहे थे । दयाबांसपहाड़ के समीप कटिंग से सड़क पार कर रहे एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी सवार राजगंज थाना क्षेत्र के चुंगी का अंकित चौधरी बताया जा रहा है। वह अपने किसी साथी को दयाबांसपहाड़ छोड़ने गया था। सड़क पार कर राजगंज की ओर आना था तभी पीछे से बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। वही टक्कर के बाद पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक की भी टक्कर हो गई। घटना में स्कूटी सवार अंकित चौधरी, बाइक सवार रीना कुमारी और ममता कुमारी घायल हो गए । जख्मियों को तत्काल राजगंज स्थित निजी नर्सिंग होम लाया गया जहां सभी इलाजरत हैं।



