



बलियापुर की खबरें:
यूपी पुलिस पहुंची बलियापुर, कई युवकों से कर रही पूछताछ
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): साइबर अपराध से जुड़े एक मामले की जांच करने यूपी के फिरोजाबाद साइबर थाना की पुलिस सोमवार को बलियापुर पहुंची। बलियापुर पुलिस के सहयोग से बाघमारा में छापामारी कर कासिम नामक युवक पकड़ा। बलियापुर थाना में उससे घंटो पूछताछ की गई । बलियापुर के अन्य कई युवकों से भी पूछताछ की। बताया जाता है कि कासिम अंसारी नामक युवक राजमिस्त्री का काम करता है। गलत नाम से मोबाइल सिम के जरिए साइबर ठगी होने का मामला बताया जाता है । यूपी और बलियापुर पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
—————————
प्रभारी अंचल निरीक्षक का तबादला, दी विदाई
बलियापुर: बलियापुर अंचल कार्यालय की प्रभारी अंचल निरीक्षक नेहा सिंह का अन्यत्र तबादला हो गया है। सोमवार को कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई । सीओ मुरारी नायक ने उनके कार्यों की सराहना की। उनके स्थान पर टुंडी से राजस्व उप निरीक्षक अमित कुमार को पदस्थापित किया गया है।

