



पीरटांड़ में स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, चालक जख्मी

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह ) : पीरटांड़ थाना अंतर्गत नारायणपुर मोड़ के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सहित सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहगीरों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घायल की पहचान पालमो निवासी अंतर्धान मंडल के रूप में हुई है, जो सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
