पीडीएस डीलरों के बीच 4G ई-पोस मशीन का वितरण

Advertisements

पीडीएस डीलरों के बीच 4G ई-पोस मशीन का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पीडीएस डीलरों के बीच 4G ई-पोस मशीन का वितरण किया गया। मौके पर मशीन की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं तकनीकी विशेषताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई।

एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रों के कुल 721 डीलरों के बीच 4G ई-पोस मशीनों का वितरण किया जाना है। वितरण के साथ-साथ डीलरों को मशीन के संचालन, लाभुक सत्यापन, लेन-देन प्रक्रिया एवं तकनीकी समस्याओं के समाधान से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया। ताकि भविष्य में खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।

मौके पर उपायुक्त ने डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि 4G ई-पोस मशीन का नियमित एवं सही उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डीलरों को लाभुकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखते हुए ससमय खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण करने का निर्देश दिया।

मौके पर एडीएम सप्लाई  जियाउल अंसारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top