सर्दी के सितम के साथ कोहरे का कहर, राजगंज में जनजीवन प्रभावित

Advertisements

सर्दी के सितम के साथ कोहरे का कहर, राजगंज में जनजीवन प्रभावित

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): ठंड के बढ़ते असर के साथ ही क्षेत्र में कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह से ही राजगंज और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे चारों ओर सफेद चादर बिछी हुई प्रतीत हो रही है।

घने कोहरे का सबसे अधिक असर नेशनल हाईवे पर देखने को मिला, जहां छोटे से लेकर बड़ी वाहनों को चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दृश्यता बेहद कम होने के कारण चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा।

कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। प्रशासन ने वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और आवश्यक सावधानियों के साथ यात्रा करने की अपील की है। वहीं, बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top