माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फरवरी में, तैयारी को लेकर उपायुक्त ने किया मंथन 

Advertisements

माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फरवरी में, तैयारी को लेकर उपायुक्त ने किया मंथन 

उपायुक्त रामनिवास यादव ने परीक्षा केंद्र, संबद्ध स्कूल, कॉलेज और मूल्यांकन केंद्र तय करने के लिए की समिति की बैठक 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य, विज्ञान) परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्र, संबद्ध स्कूल/कॉलेज और मूल्यांकन केंद्र तय करने हेतु एक समिति की बैठक की। वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण एवं मूल्यांकन केंद्रों के चयन को लेकर बैठक में तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के दिशा-निर्देशों के तहत विद्यालयों की आधारभूत संरचना, सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की गई। साथ ही पूर्व की परीक्षा केंद्रों और वर्तमान की परीक्षा केंद्रों की भी समीक्षा की गई तथा कुछ नए परीक्षा केंद्रों को चयनित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंडों से प्राप्त विद्यालयों की उपयुक्तता संबंधी रिपोर्टों की जांच की गई, जिसमें कक्ष क्षमता, विद्युत सुविधा, परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक अन्य सुविधाओं का परीक्षण किया गया तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में राज्यसभा सदस्य के प्रतिनिधि, गिरिडीह व कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि, राजधनवार, गिरिडीह, बगोदर, गांडेय, जमुआ और डुमरी के विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top