
गिरिडीह में पतंजलि परिवार ने रंग और संगीत के साथ मनाया भाईचारे का पर्व होली
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रविवार को पंजाबी मोहल्ला में पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम योगनिष्ठ भूपेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं, पुरुषों के साथ-साथ बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रंग और संगीत के साथ मनाया भाईचारे का पर्व
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के इस त्योहार को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान गीत-संगीत, नृत्य और पुआ-पकवान का लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
इस होली मिलन समारोह का आयोजन भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, और मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति सहित कई योग साधकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सैकड़ों लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में पतंजलि परिवार के विजय पंडित, प्रभाकर कुमार सिंह, विजय बरनवाल, देवेंद्र सिंह, मनमीत कौर, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, प्रेमलता अग्रवाल, चंद्रहास कुमार, राकेश सिंह, निर्मला देवी, जोशी कुमारी, ममता सिंह, लक्ष्मी, छाया, ललिता बरनवाल, निर्मल कौर, बेबी कुमारी, रीता सिंह, मीना सिंह, पिंकी खेतान, प्रभात खेतान, नीतू देवी, सीमा देवी, उमा वर्मा, आशा चौरसिया, संगीता सिंह और अनीता देवी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने सौहार्द, एकता और सद्भावना के संदेश को आत्मसात करते हुए कार्यक्रम की सराहना की और आने वाले वर्षों में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।