



पीएम आवास योजना: लाभुकों के खाते से राशि की हो गई निकासी, आवास अधूरे

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा प्रखंड के सिनीडीह पंचायत अंतर्गत हनुमाननगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीनों के लिए बनाए गए आवासों का बुधवार को पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान योजनाओं में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अधिकांश आवास अधूरे हैं, फिर भी कई लाभुकों के खातों से पूरी राशि 1 लाख 20 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है। दस्तावेजों में उन आवासों को पूर्ण निर्माण दिखाया गया है, जबकि हकीकत यह है कि कई मकानों में केवल दीवारें खड़ी हैं, छत नहीं बनी है और दरवाजे-खिड़कियां तक नहीं लगाए गए हैं। कुछ मकानों में ढलाई छत के बजाय एडबेस्टर का प्रयोग किया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया। वर्ष 2019-20 में शुरू हुई योजना को 2021 में पूर्ण दिखा दिया गया, लेकिन आज तक अधिकांश लाभुकों को आवास नहीं मिला। कुल 72 आवासों का आवंटन हुआ था, जिनमें से तीन- चार को छोड़कर कोई भी लाभुक घर में नहीं रह रहा है। लाभुकों ने आरोप लगाया कि मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू चौहान ने उनके पासबुक लेकर घर बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक आवास नहीं मिला। वहीं बिट्टू चौहान ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का पास बुक नहीं रखा हूं। ये आवास कुछ साल पहले बना है। विरोधी गुट उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। लाभुकों से गलत बयान दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। निरीक्षण के दौरान गौरचंद बाउरी, लाल बहादुर यादव, लाला बाउरी, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, पंचायत समिति सदस्य पिंटू वर्णवाल, भगवान दास, उपमुखिया सुधीर वर्णवाल, तारकेश्वर यादव, सुनील सिंह, सुजीत ग्याली, कृष्णा चौहान, गोपाल बाउरी, जगरनाथ ग्याली, पप्पू कुमार, डब्लू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

