



विधायक चंद्रदेव ने उठाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का मामला

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):प्रधानखंटा में नवनिर्मित दो मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को सीआरपीएफ कैंप में तब्दील किए जाने का मामले को सदन में उठाया गया। बुधवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से प्रधानखंटा में वर्ष 2010-11 को दो मंजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण करवाया गया था। इससे लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब यहां के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन वर्ष 2013 में इस नवनिर्मित भवन को सीआरपीएफ कैंप के रूप में अतिक्रमण कर लिया गया। विधायक ने देश के प्रति सीआरपीएफ के योगदान को नमन करते हुए कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य सेवा को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार से उक्त स्वास्थ्य केंद्र भवन में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी बहाल कर अविलंब स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग किया है।
