पुलिस ने स्वीफ्ट डिजायर से मवेशी तस्करी का किया भंडाफोड़ एक गाय और दो बछड़ा बरामद, डिजायर छोड़ तीन तस्कर भागे 

Advertisements

पुलिस ने स्वीफ्ट डिजायर से मवेशी तस्करी का किया भंडाफोड़

एक गाय और दो बछड़ा बरामद, डिजायर छोड़ तीन तस्कर भागे

डीजे न्यूज, धनबाद: स्वीफ्ट डिजायर से मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। मौके से वाहन छोड़कर तीनों मवेशी तस्कर भागने में सफल हो गए। स्विफ्ट डिजायर कार पर प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था। घटना बुधवार सुबह की है। चालक वाहन को धनसार की ओर से झरिया रोड में काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था। गाड़ी की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए  बैंक मोड़ पुलिस ने जब  इसे रुकने का इशारा किया तब चालक द्वारा पुलिस को चकमा देकर और तेजी से गाड़ी को भगाया जाने लगा । भागने के क्रम में उक्त कार श्रीराम प्लाजा के पास डिवाईडर से टकरा गया  और उसमें सवार तीन व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें एक गाय और दो बछड़ा लोड पाया गया । उक्त गाड़ी एवं पशु को बैंकमोड थाना लाया गया है। इस संबंध में सुसंगत धाराओ के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top