
बलियापुर में शांति समिति की बैठक, होली में असामाजिक तत्वोंं पर रहेगी कड़ी नजर
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : होली के मद्देनजर बलियापुर थाना परिसर में रविवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वीडियो प्रभास कुमार दास ने की। इसमें रंगों के त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई।
असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
बैठक में थाना प्रभारी आशीष भारती ने कहा कि होली के दौरान हुड़दंग मचाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
समाज के प्रतिनिधियों ने की शिरकत
शांति समिति की बैठक में कई पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से बेंगू ठाकुर, मुखिया दिलीप कुमार महतो, संजय गोराय, कुलदीप अग्रवाल, सीमा देवी, दिनेश सिंह, खोगेन महतो, खोगेन पांडे, देवाशीष पांडे सहित अन्य लोग शामिल हुए।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की और कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत थाना प्रशासन को सूचित करें। बैठक के दौरान सभी ने आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने का लिया निर्णय लिया गया।