बगोदरडीह में विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास और ससुर हिरासत में

Advertisements

बगोदरडीह में विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास और ससुर हिरासत में
डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह गांव में एक 24 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाए जाने की घटना सामने आई है। मृतका की पहचान नगमा खातून के रूप में हुई है। हालांकि, मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि नगमा खातून की गला दबाकर हत्या की गई है। मृतका की मां ने बताया कि उनका पैतृक घर डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नावासार में है। उन्होंने कहा कि नगमा की शादी वर्ष 2020 में बगोदरडीह निवासी शहजाद से हुई थी। शहजाद वर्तमान में मुंबई में प्रवासी मजदूर के रूप में काम करता है। नगमा बगोदरडीह स्थित अपने ससुराल में सास-ससुर और डेढ़ साल के बेटे के साथ रहती थी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए सास और ससुर को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top