केंदुआडीह गैस रिसाव: कांग्रेस नेत्री अनुपमा ने प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर प्रभावित लोगों को राहत दिलाए बीसीसीएल प्रबंधन: अनुपमा सिंह

Advertisements

केंदुआडीह गैस रिसाव: कांग्रेस नेत्री अनुपमा ने प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर प्रभावित लोगों
को राहत दिलाए बीसीसीएल प्रबंधन: अनुपमा सिंह

डीजे न्यूज, धनबाद:राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की वर्किंग प्रेसिडेंट अनुपमा सिंह ने मंगलवार को केंदुआडीह के गैस रिसाव  इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
उन्होंने आगे कहा कि गैस रिसाव को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत रोका जाए, न कि विस्थापन के नाम पर लोगों को डराया  धमकाया जाए। यहां के लोग कई पीढ़ियों से इसी क्षेत्र में रहकर अपना आजीविका चला रहे
हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि धनबाद जैसे शहर में राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान होने के बावजूद गैस रिसाव जैसी गंभीर समस्या पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा।
प्रभावित लोगों ने हेवी ब्लास्टिंग, अवैध रूप से कोयला निकासी तथा चानक में लगे वेंटिलेशन फैन हटा देने से अवगत कराते हुए कहा कि इसके कारण अंदर ही अंदर गैस का दबाव बढ़ रहा है। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामगोपाल भुवनिया, जयप्रकाश चौहान, अन्नु पासवान, मनुवर हुसैन, लक्ष्मण तिवारी, सतपाल सिंह ब्रोका, गुड्डू खान, अच्छयवर प्रसाद, प्रमोद यादव, बिट्टू सिंह, संजय पासवान, सौरभ पाण्डेय आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top