Advertisements



कुआं में गिरकर महिला की मौत, इलाके में शोक की लहर

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : खुखरा थाना क्षेत्र के नौकनिया गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक महिला कुएँ में गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर मौत हो गई। मृतक की पहचान ढेना कुमारी (25) पुत्री पति सहदेव टुडू के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही खुखरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि महिला कुएँ में डूबने के कारण घायल हुई और बाद में उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि सूचना मिलते ही नौकनिया पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
