



हाइवा ने पुलिस जवान की छीनी जिंदगी

डीजे न्यूज कतरास(धनबाद): रामकनाली ओपी अंतर्गत योगेश्वर मोड़ और कांको मोड़ के मध्य एटलेन पर खड़ी हाइवा ने झारखंड पुलिस बल के एक जवान की जिंदगी छीन ली। 30 वर्षीय राकेश महतो (मृतक) बोकारो जिला पुलिस बल में पदस्थापित था। उसकी पत्नी भी बोकारो जिला पुलिस बल में पदस्थापित है। राकेश गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित अपने घर से बोकारो ड्यूटी जाने निकला था। जमुआटांड व योगेश्वर मोड़ के मध्य एटलेन पर खड़ी हाइवा से उसकी मोटर साइकिल टकरा गयी, और राकेश गंभीर रूप से जख्मी हो
गया। स्थानीय लोग व राहगीरों की मदद से उसे अशर्फी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर देख रेफर कर दिया गया। एसएनएमएमसीएच में जांच के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी एवं परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था। बोकारो जिले की पुलिस अस्पताल आई और घटना की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। रामकनाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक की पत्नी किरण देवी के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने हाइवा के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें लापरवाही और गलत ढंग से हाइवा को बीच सड़क पर खड़ा करने का आरोप लगाया है।
