



विधायक मथुरा ने निविदाओं में न्यूनतम दर का मुद्दा सदन में उठाया

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सोमवार को सदन में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के निर्माण हेतु प्रकाशित निविदाओं का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा प्राक्कलन से 40-50 प्रतिशत न्यूनतम दर पर निविदा प्राप्त कर लिया जाता है। जिसके कारण गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। साथ ही कोई भी योजना समय सीमा में पूर्ण नहीं हो पा रही है। पूर्व में प्रकाशित निविदाओं में अधिसूचित दर से अधिकतम न्यूनतम दर दस प्रतिशत था।
इस पर संबंधित विभाग के मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि राज्यहित में यह व्यवस्था लागू की गई है। गुणवत्ता प्रभावित न हो इसके लिए अतिरिक्त प्रदर्शन गारंटी जमा कराने का प्रावधान है। इससे गुणवत्ता प्रभावित नहीं हो रही है और सारा काम सुचारू चल रहा है।
विधायक ने निविदा में भाग लेने के बाद भी काम शुरू नहीं होने तथा न्यूनतम दर दस प्रतिशत निर्धारित करने का मामला उठाया। इस पर मंत्री मे कहा कि कुछ कामों की प्रगति प्रभावित होने की बात संज्ञान में आई है। न्यूनतम दर निर्धारित करने के मामले में जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ उड़ीसा में 15 प्रतिशत का प्रावधान है। इसके अलावा अन्य राज्यों में कहीं भी यह व्यवस्था नहीं है।
