Advertisements



बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, तीन युवक घायल

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर लटानी के पास रविवार शाम लगभग सात बजे एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लटानी की ओर से पाथुरिया की ओर जा रहे बाइक पर तीन युवक सवार थे। लोगों का कहना था कि तीनों ही युवक नशे में धुत थे। तीनों मजदूरी करने वाले युवक थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस आने की भनक जैसे ही युवकों को हुई वैसे ही किसी तरह घायलावस्था में ही तीनों युवक भाग निकले। तीनों आदिवासी युवक शिवपुर के रहनेवाले थे।
