Advertisements




10 टन अवैध कोयला बरामद

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र अंर्तगत जयरामपुर कोलियरी स्थित सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में बुधवार को बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से छापामारी किया। इस दौरान लगभग 10 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। छापामारी होते ही कोयला तस्कर वहां से भाग खड़े हुए। सीआईएसएफ ने जब्त कोयला को जयरामपुर कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया है।
