Advertisements




प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल की ओर से झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बड़ा पाण्डेयडीह और सरस्वती विद्या मंदिर जयरामडीह में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सितंबर-अक्टूबर माह में हुए डिबेट, निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। लायन केसी पाल एवं क्लब के अध्यक्ष लायन शशिकांत शरण ने बच्चों की हौसला आफजाई की।
लायन विनोद मिश्रा ने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दो डस्टबिन प्रदान किया।
