



नेशनल एडवेंचर कैंप के लिए चुने गए मो. महताब आलम

डीजे न्यूज, धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक एवं पीजी कॉमर्स विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र मो. महताब आलम का चयन नेशनल एडवेंचर कैंप 2025 के लिए हुआ है।
समाजसेवा के क्षेत्र में महताब लगातार सक्रिय रहे हैं। वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, कपड़ों का वितरण से लेकर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने जैसे कार्यों में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। इसी जज़्बे और मेहनत की बदौलत उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से मिली पांच सीटों में से एक सीट हासिल हुई है।
यह राष्ट्रीय कैंप 9 से 19 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड रिवर राफ्टिंग, पीरड़ी में आयोजित होगा। इसमें भाग लेकर महताब आलम झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राम कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. राधानाथ त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. मुकुंद रविदास, तथा कॉमर्स विभाग के डीन डॉ. नकुल प्रसाद ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
महताब आलम का यह चयन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण भी।
