



अधीक्षण अभियंता से मिला पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल

कुसमाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति शुरू करने की है मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप से मिला। बलियापुर क्षेत्र के मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेस टू के कुसमाटांड़ स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही प्रमुख पिंकी देवी ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि ट्रांसफार्मर की कीमती पार्ट्स पुर्जे चोरी होने के बाद करीब 10 दिन से यहां जलापूर्ति बाधित है। दो दर्जन से भी अधिक गांव में जलापूर्ति नहीं हो रही है।
अधीक्षण अभियंता ने तीन दिनों के अंदर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। मालूम हो कि बलियापुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फेस 1 एवं फेस 2 के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति बंद रहने से 68 गांव के लाखों लोग पानी के लिए तरसने को विवश हैं। योजना के फेस 2 के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं रहने तथा योजना के फेस वन के शीतलपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मियों को 9 महीना से वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मियों ने हड़ताल कर दिया है। जिससे फेस 1 के 41 गांव में भी जलापूर्ति बंद है।
