



श्री दुर्गा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार बुधुडीह में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

डीजे न्यूज, गिरिडीह: अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह बाजार स्थित श्री दुर्गा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार में चोरों ने लाखों रूपए के सोने चांदी के गहने, बर्तन व नगदी ले भागे। दुकान के संचालक मनोज कुमार सोनी ने बताया कि प्रतिदिन के अनुसार वह सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दुकान खोला तो देखा कि अंदर में एसवेस्टस सीट हटाया हुआ है और अलमीरा में रखा नगदी समेत सोना चांदी के जेवरात व बर्तन गायब है। भुक्तभोगी ने अहिल्यापुर थाने कि पुलिस को सूचना दे दिया है।
चोरी गए सामानों में चांदी से बना जेवर सिकरी ,पायल, बिछिया, अंगुठी, चन्द्र हार, बाली, चुड़ी, चादी का सिल्ली समेत अन्य सामाग्री जिसकी वजन लगभग पांच किलोग्राम और सोना में लोकेट, चैन, कान बाली, नाक वाला, अंगुंठी समेत कुला साठ ग्राम सोना, बर्तन में थाली, लोटा, गमला समेत नगदी अस्सी हजार रुपए कुल सभी मिलाकर लगभग अनुमानित राशि सोलह लाख रुपए आंकी गई है।
अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे।



