पश्चिमी सिंहभूम में जल संचयन व संरक्षण को जनांदोलन बनाएं : एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी

Advertisements

पश्चिमी सिंहभूम में जल संचयन व संरक्षण को जनांदोलन बनाएं : एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी

डीजे न्यूज, बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम) : बंदगांव प्रखंड के खैरुडीह गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के तहत वाटरशेड यात्रा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, जीप सदस्य बसंती पूर्ति, प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, मुखिया कुश पूर्ति और पंसस मंगल बोदरा उपस्थित थे।

जल संरक्षण जनआंदोलन बने : एसडीओ

समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि जल संचयन और संरक्षण हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। बिना पानी के खेती, पशुपालन और मानव जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी जिले की भौगोलिक संरचना के कारण बहकर निकल जाता है, इसलिए हमें जल संचयन को जन आंदोलन के रूप में अपनाना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से ग्राम सभा में जल संरक्षण पर चर्चा करने और भू-जल स्तर बढ़ाने के उपाय अपनाने की अपील की।

गांव-गांव में जल संचयन के प्रयास जरूरी : विधायक प्रतिनिधि

विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि जल के संचयन के लिए तालाब, डोबा, चेकडैम और कुएं का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने किसानों से रबी फसल की खेती को अपनाने की अपील की और कहा कि सरकार किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

किसानों को जागरूक करने की जरूरत : कृषि पदाधिकारी

जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर ने कहा कि इस समारोह से किसानों को जल संरक्षण की महत्ता समझने में मदद मिलेगी। किसानों को जल संरक्षण के लिए उपलब्ध तकनीकी और आधारभूत जानकारी का लाभ उठाना चाहिए।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसान हुए पुरस्कृत

समारोह में एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने जल संरक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया और उनके बीच विभिन्न प्रकार के बीज का वितरण किया। उन्होंने तालाब किनारे पौधरोपण और लाभुक किसानों के खेत में मेढ़बंदी कार्य का शुभारंभ भी किया।

जल संरक्षण की शपथ और प्रचार वाहन रवाना

एसडीओ के नेतृत्व में उपस्थित पदाधिकारियों और किसानों ने जल संरक्षण और संचयन को बढ़ावा देने की शपथ ली। जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अतिथियों ने वाटरशेड यात्रा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर बीडीओ रिचा क्रिस्टीना, सीओ भीकम कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय सिंह जोंकों, जल छाजन कोल्हान प्रभारी विपुल आकाश, सदानंद होता, शिवशंकर महतो, गोंडो दिग्गी, दुम्भी सुरीन, कमल प्रधान, लाल बाबू दास, राजकुमार महतो, सुरेश पूर्ति सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top