बेहतरीन संविधान देने वाले बाबा साहब युगों-युगों तक रहेंगें अमर: सुबल दास

Advertisements

बेहतरीन संविधान देने वाले बाबा साहब युगों-युगों तक रहेंगें अमर: सुबल दास

डीजे न्यूज, धनबाद:  बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को रणधीर वर्मा चौक से जुलूस निकालकर डीआरएम चौक पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जुलूस में काफी संख्या में पार्टी के नेता कार्यकर्ता एवं महिलाएं शामिल थी। इस दौरान कार्यकर्ता संविधान दिवस जिंदाबाद, संविधान विरोधी ताकतें होश में आओ, संविधान के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ नहीं चलेगा, जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब डॉ अंबेडकर का नाम रहेगा आदि का नारा बुलंद करते नजर आए।
पार्टी के झारखंड प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष जोन प्रभारी सुबल दास ने कहा कि जैसे-जैसे संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है तथा लोग सचेत हो रहे हैं, वैसे-वैसे संविधान और मजबूत होते जा रहा है। दूसरी तरफ भाजपा-कांग्रेस सरीखे कुछ पार्टियाँ संविधान के नाम पर लोगों को डराने का भी काम किया जा रहा है। जिसे बसपा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बसपा का गठन ही बाबा साहब के मिशन को पूरा करने व संविधान को अक्षरत: देश में लागू करने के लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर किया गया है। जिस पर बसपा अनवरत आगे बढ़ रही है। इस दौरान बसपा के नेता कार्यकर्ता डीआरएम चौक से कोयला भवन, धनबाद पहुंचकर वहां लगे बाबा साहब डॉ अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन व श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अभय कुमार, प्रदेश सचिव बाबूराम मांझी, जिला उपाध्यक्ष गणेश भारती, जिला प्रभारी सुनील कुमार रविदास, जिला महासचिव मनोज दास, प्रमोद राम, जितेन दास, गणेश विद्यार्थी, संतोष दास, राजकुमार दास, रोहित कुमार दास, सुभाष बाउरी, राज कुमार, अशोक कनौजिया, शंभू प्रसाद, बिंदु देवी, मीना देवी, सारो देवी, अनीता देवी, माया देवी समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top