



रक्तदान के लिए किया प्रोत्साहित

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया के तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ झरिया थाना के प्रभारी शशि रंजन एवं डॉ मिहिर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। नोडल पदाधिकारी बेनजीर प्रवीण के द्वारा 48वीं और बी वी डी विभाग के डॉक्टर दिलीप कुमार के द्वारा 14वीं रक्तदान किया गया। रक्तदान के उपरांत भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। थाना प्रभारी शशि रंजन ने रक्तदान को महादान बातते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
रक्तदान एक महान और जीवनदायी कार्य है, जो जरूरतमंदों की जान बचाता है और उन्हें नया जीवन देता है। यह एक पुनीत कार्य है जो समाज में करुणा और सेवा की भावना पैदा करता है। रक्तदान सुरक्षित और सरल होता है। आपका रक्त किसी को जीवन दे सकता है। रक्त अमूल्य है इसका दान अवश्य करें।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, चेयरमैन सलाहकार सह कार्यकारिणी सदस्य कुमार माधुरेंद्र सिंह, रबीश कुमार, मनऔर आलम, नीरज कुमार शर्मा , प्रियंका देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, गायत्री देवी , शबाना खातून सहित सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक कर्मचारी मौजूद थे।
