श्रम कोड के खिलाफ भाकपा माले ने जताया आक्रोश

Advertisements

श्रम कोड के खिलाफ भाकपा माले ने जताया आक्रोश

 

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):चार श्रम कोड लागू के विरोध मे भाकपा माले समर्थकों ने प्रतिवाद सप्ताह के तहत गोलकडीह कोल डम्प के समीप प्रतिवाद सभा किया। इस दौरान समर्थकों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। असंगठित मजदूरो ने एकजुट होकर कानून के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह मोदी सरकार एक -एक करके देश के श्रमिक वर्ग पर हमला कर रही हैं। सभा को जिला सचिव बिंदा पासवान, राजेन्द्र पासवान, विजय कुमार पासवान, कामता पासवान, गुड्डू रजक, विक्की पासवान, संजीत पासवान, राजीव चौधरी, नवीन रवानी, राजेश पासवान, शुभम पासवान, करण पासवान, शनी पासवान, बबलू निषाद, रामदास यादव, टिंकू सिंह आदि ने संबोधित किया।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top