जामताड़ा में शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज लीग का शुभारंभ

Advertisements

जामताड़ा में शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज लीग का शुभारंभ
डीजे न्यूज, जामताड़ा :
जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज लीग का शुभारंभ हुआ, जिसमें कुल 6 टीम पार्टिसिपेट कर रही हैं। आज लीग का पहला मैच लक्ष्य क्रिकेट अकादमी बनाम ए बी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच 40-40 ओवर का रखा गया था, जिसमें लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया ¹।

ए बी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 38.2 ओवर खेल के 197 रन पर ऑल आउट हो गई, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की टीम ने 25.3 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार ए बी क्रिकेट अकादमी की टीम ने आज के इस अंडर-19 के पहले मैच को 31 रन से जीत लिया।

आज के मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा। ए बी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश सिंह ने 35 बॉल में 24 रन, शुभम पोद्दार ने 22 बॉल खेल के 22 रन एवं शशि कुमार ने 39 बॉल खेल के 21 रन बनाए। लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की ओर से अभिषेक शर्मा ने 40 बॉल खेल के 51 रन, जॉय भट्टाचार्य ने 27 बॉल खेल के 19 रन एवं सुमित राणा ने 8 बॉल खेल के 19 रन बनाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top