Advertisements




पीरटांड़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को बदगांवा पंचायत से किया गया। सीओ हृषिकेश मरांडी, उपप्रमुख और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अबुआ आवास और मैया सम्मान योजना के लिए फार्म भरने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यक्रम में लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और उनके आवेदन लिए गए। सीओ ने बताया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुसज्जित तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुखिया कंचन मिरा देवी, गिरिजा शंकर महतो, महेंद्र महतो आदि लोग उपस्थित थे।
