वोटिंग की प्रक्रिया की जानकारी वोटरों को जरूरी : नमन प्रियेश लकड़ा
वोटिंग की प्रक्रिया की जानकारी वोटरों को जरूरी : नमन प्रियेश लकड़ा
इवीएम व वीवीपैट जागरूकता रथ को उपायुक्त ने किया रवाना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) व निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता वाहन जिला मुख्यालय, सभी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालयों में घूम घूम कर EVM VVPAT तथा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देगा। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इस मौके पर बताया कि मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से 06 एलइडी जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है। एलइडी वैन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही इवीएम प्रशिक्षण पर व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा करने और मतदाता जागरूकता संदेश देने में भी मदद मिलेगी। मतदाता जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जानकारी देगा कि कैसे इवीएम व वीवीपैट मशीन कार्य करता है। साथ ही जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो को कलर फोटो, एड्रेस सुधार कराने आदि कार्यों की जानकारी के अलावा 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक First time वोटर को मतदान हेतु प्रेरित किया जाय, ताकि वे अपने मताधिकार की ताकत को जान सके एवं मतदान के दिन वे मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बन सके। उपायुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण व जागरूकता के लिए उपयोग में लाये जा रहे सभी इवीएम व वीवीपैट मशीनों पर पीले रंग का स्टीकर लगाया गया है, ताकि इसे आसानी से पहचाना जा सके। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से EVM Mobile Demonstration Van के साथ दण्डाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है।