झरिया में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली हालत नाजुक, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

Advertisements

झरिया में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

हालत नाजुक, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

 

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित रतनजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी। गोली सीधे युवक के सिर में लगी, जिससे वह घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को अपनी गाड़ी से तत्काल इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच  धनबाद पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

बरामदगी

पुलिस ने घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन, एक चप्पल और एक खाली खोखा बरामद किया है। सभी सामानों को फॉरेंसिक जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।

अपराधी फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी तेजी से भाग निकले। घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है। बताते हैं कि बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। जख्मी युवक पैदल जा रहा था।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि घटना किसी पुरानी रंजिश या आपसी विवाद में हुई या किसी अन्य कारण से।
झरिया थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top