उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने छात्रावासों का किया निरीक्षण
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने छात्रावासों का किया निरीक्षण
छात्रों को दी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना व छात्रवृति की जानकारी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह जिले में संचालित विभिन्न अनुसूचित जाति, जनजाति व कल्याण छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने वहां मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त वहां मौजूद छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और उसके त्वरित निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने छात्रों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक तथा अन्य छात्रवृत्ति, गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट योजना व सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर l सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, संबंधित छात्रावासों के छात्र नायक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।