पीरटांड़ में नशा मुक्ति अभियान जोरों पर

Advertisements

पीरटांड़ में नशा मुक्ति अभियान जोरों पर
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :
पीरटांड़ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते नशे की समस्या को देखते हुए द लीड फाउंडेशन, गिरिडीह की ओर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
फाउंडेशन के पंकज कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार अलग-अलग स्कूलों और ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा है, जिसमें छात्रों और ग्रामीणों को तंबाकू, गुटका और अन्य नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है। जागरूकता संदेश को प्रभावी बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, गीत और संवाद का सहारा लिया गया, ताकि लोग आसानी से समझ सकें और नशे के दुष्परिणामों को महसूस कर सकें।
इसी के तहत मध्य विद्यालय पालगंज के परिसर एवं मुख्य चौक चौराहे पर भी कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुखिया पति बिरजू साहू ने भी लोगों से नशा छोड़ने की अपील की और कहा कि स्वस्थ समाज के लिए नशामुक्ति बेहद जरूरी है।
मौके पर फाउंडेशन के शिव सागर, राजू दास, प्रवीण विश्वकर्मा और मेनकी देवी सहित विद्यालय के शिक्षक मनोज सिंह, भैरव दास, रूपेश बक्सी, संजीव बर्णवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top