



लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य झारखण्ड राज्य की स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव मनाना तथा ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाते हुए महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त किया गया।
बैंक लिंकेज के माध्यम से समूहों को बड़े पैमाने पर ऋण उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि, बैंक अधिकारियों, सामुदायिक कैडर एवं ग्राम संगठन सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।



