



बिरनी में चौकी तोड़ने को लेकर मारपीट, पिता-पुत्री घायल

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के खरखरी पंचायत अंतर्गत बाघानल में शुक्रवार सुबह चौकी (डोहट) तोड़ने को लेकर भतीजे ने चाचा और बहन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। घायल पिता-पुत्री 65 वर्षीय लेखों यादव और 25 वर्षीय मनीषा कुमारी का इलाज बिरनी सीएचसी में चल रहा है।
मनीषा कुमारी ने बताया कि उनके पिताजी ने चचेरे भाइयों से कहा था कि चौकी तोड़ दी है, अब कैसे खेत में चौकी देंगे। इसी बात पर चचेरे भाई जागेश्वर यादव, राजेश यादव, मुरली यादव और मेघनी देवी ने उनके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उन्होंने अपने पिता को बचाने की कोशिश की, तो चचेरे भाई ने कुदाल से उनके माथे पर वार कर दिया, जिससे उनका सर फट गया।
घटना की सूचना बिरनी थाना को दे दी गई है। थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
