टुंडी की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का आदेश

Advertisements

टुंडी की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का आदेश 

 

विधायक मथुरा का प्रयास रंग लाया, मुख्य अभियंता ने डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड के पथ निर्माण विभाग ने धनबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़क विकास को लेकर एक अहम कदम उठाया है। मुख्य अभियंता, केन्द्रीय निरूपण संगठन, पथ निर्माण विभाग, झारखंड रांची ने दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु डीपीआर (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) तैयार करने का निर्देश संबंधित अभियंताओं को जारी किया है। यह आदेश टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो के पत्रांक-331 (दिनांक 22 मार्च 2025) के आलोक में जारी किया गया है।

इन दो योजनाओं के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया

गोविंदपुर–जामताड़ा–साहेबगंज पथ के करमदाहा पुल (कोरिया) से दलदली–सुंदरपहाड़ी–धुरनीबेड़ा पुल होते हुए इरिकिया–पोटारी एडीबी रोड तक लगभग 19 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण

टुंडी के पीडब्ल्यूडी रोड (कलाली मोड़) से केशका, पतीकडीह, मिशिरडीह, सोनरिया, काजू वन मोड़, पहाड़ छाताटोड़, यादवपुर होते हुए मुर्राडीह तक लगभग 20 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य।

मुख्य अभियंता ने कार्यपालक अभियंता, योजना एवं अन्वेषण प्रमंडल, रांची को निर्देश दिया है कि दोनों योजनाओं का DPR शीघ्र तैयार कर उनके कार्यालय को प्रस्तुत किया जाए, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि इन योजनाओं का DPR पूर्व में तैयार किया जा चुका है, तो उसकी सूचना भी तुरंत भेजी जाए।

इन दोनों परियोजनाओं को ग्रामीण संपर्क, यातायात सुविधा और क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से अत्यंत जनहितकारी और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

स्थानीय प्रतिनिधियों का मानना है कि इस परियोजना के पूर्ण होने से टुंडी, गोविंदपुर, इरिकिया और पोटारी जैसे अंचलों में आवागमन सुगम होगा, साथ ही व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच भी आसान होगी।

जानकारों के मुताबिक, यह पहल झारखंड के सड़क अवसंरचना विकास की दिशा में एक सकारात्मक और दूरगामी कदम है, जिससे राज्य के ग्रामीण इलाकों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top