गिरिडीह में आधुनिक सुविधाओं से लैस आर्बिट की नई यूनिट खुली 

Advertisements

गिरिडीह में आधुनिक सुविधाओं से लैस आर्बिट की नई यूनिट खुली 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को गिरिडीह के टुंडी रोड, बरवाडीह में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित The Ivyaan Palace (A Unit of The Orbit Retreat) का पूनम संजय सिंह द्वारा फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन से पूर्व विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य, विजय सिंह, विभा सिंह, मंजूश्री, आकाश परमहंस, आतिश परमहंस और शिवानी सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हर तरह के आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थान

The Ivyaan Palace के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस नए आयोजन स्थल के खुलने से शादी-विवाह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को आसानी से आयोजित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह आम लोगों के लिए किफायती दरों पर उपलब्ध होगा, ताकि हर वर्ग के लोग यहां अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकें।

आधुनिक सुविधाओं से लैस The Ivyaan Palace

सिंह ने बताया कि वर्तमान में यहां कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:

24 एसी रूम

2 बड़े एसी बैंक्वेट हॉल

एक रेस्टोरेंट

1500 लोगों की बैठने की व्यवस्था

विस्तृत कार पार्किंग

खुली जगह की अतिरिक्त सुविधा

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में जनता की जरूरतों के अनुसार सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा

इस अवसर पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो, राहुल बर्मन, राजकुमार राज, बलजीत सिंह सलूजा, डॉ. रईस अंसारी, सुभाष ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षक और कर्मचारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

लजीज व्यंजनों के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों के लिए विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई, जिसका सभी ने आनंद लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial