Advertisements




सड़क जाम से निजात दिलाने की कवायद तेज

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कारवाई शुरू कर दी है। गुरुवार शाम बाघमारा के सीओ गिरिजानंद किस्कू कतरास पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह के साथ शहर के मुख्य मार्ग का
भ्रमण किया। अधिकारियों ने सड़क को अतिक्रमण के दुकान चलाने वाले दुकानदारों को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए दुकान हटाने की चेतावनी दी। ऎसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सड़क पर वाहन लगाने वालों को भी कड़ी हिदायत दी गई।
सीओ ने कहा कि नागरिक समिति की शिकायत के आलोक में अभियान शुरू किया गया है।
