


बसेरिया कोयला ट्रांसपोर्टिंग में वर्चस्व की जंग में सात राउंड फायरिंग, दो हिरासत में

डीजे न्यूज, धनबाद :
गुरुवार को धनबाद के केंदुआ क्षेत्र के बसेरिया में कोयला ट्रांसपोर्टिंग कारोबार में वर्चस्व और रंगदारी को लेकर बसेरिया में सात राउंड फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के संबंध में गोंदूडीह पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल से दो जीवित गोली और दो गोली के खोखे बरामद कर जब्त किए हैं। साथ ही, घटना स्थल के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर थाना ले जाया गया है। पुलिस को फायरिंग करने वाले युवकों का मोबाइल फुटेज भी मिला है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग की यह घटना गोंदूडीह में प्रगति रोड लाइंस कोल ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार देख रहे सत्यम यादव से रंगदारी की मांग को लेकर हुई। सत्यम यादव के छोटे भाई बलराम यादव जब काली मंदिर में पूजा करने गए थे, तभी बाइक सवार चार-पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने दो-तीन राउंड फायरिंग भी की।
बलराम यादव ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने उनसे धमकी देते हुए कहा कि अगर सत्यम यादव ने राजू यादव को रंगदारी नहीं दी, तो घर में घुसकर गोली मार देंगे। बुधवार की रात भी आरोपियों ने गोंदूडीह में प्रगति ट्रांसपोर्टिंग का काम बंद कराकर रंगदारी की मांग की थी।
गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा ने कहा कि बसेरिया में फायरिंग की घटना हुई है। घटनास्थल से दो जीवित गोली और दो गोली के खोखे बरामद किए गए हैं। हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला कोयला ट्रांसपोर्टिंग के वर्चस्व और रंगदारी विवाद से जुड़ा हुआ है।
