


बेनीडीह व नदखरकी के असंगठित मजदूर आंदोलन पर उतरे, काम ठप
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):बेनीडीह व नदखरकी कोल डंप के असंगठित मजदूरों ने कोयले की मांग को लेकर बुधवार को ब्लॉक दो क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया। मजदूरों ने कहा कि दोनों डंपों में प्रबंधन के इशारे पर पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते काम नहीं मिल रहा है और भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। सूचना पाकर बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनरत मजदूरों से वार्ता की, जो विफल हो गई।
मजदूरों ने बताया की दोनो कोल डंप पर बीसीसीएल प्रबंधन कोयला न देकर रैक लोडिंग के लिए केवल कोयला की ट्रांसपोर्टिंग कार्य कर रही है। रोड सेल के लिए कभी कभार कोयला कोलडंप मे गिराये जा रहे है जिसके कारण डीओ होल्डर दोनो कोलडंप में कोयला उठाव के लिए ट्रक नही लगा रहे है। कोल डंप पर कोयला उपलब्ध नही कराने तक आंदोलन जारी रहेगा।