पुराना बाजार थोक सब्जी विक्रेताओं को बाजार समिति में शिफ्ट करे सरकार : राज सिन्हा 

Advertisements

पुराना बाजार थोक सब्जी विक्रेताओं को बाजार समिति में शिफ्ट करे सरकार : राज सिन्हा 

धनबाद विधायक ने विधानसभा में उठाया मामला 

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज विधानसभा में शून्यकाल के दौरान धनबाद जिला मुख्यालय के पुराना बाजार में स्थित थोक सब्जी विक्रेताओं की समस्या को सदन में उठाया।

 

विधायक ने कहा कि पुराना बाजार में जगह की कमी और पतली गलियों के कारण छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इससे न केवल सब्जी विक्रेताओं को परेशानी होती है, बल्कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है, जिससे आम जनता को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विधायक राज सिन्हा ने सरकार से मांग की कि अन्य थोक विक्रेताओं की तरह सब्जी विक्रेताओं को भी कृषि बाजार, बरवाअड्डा में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने आग्रह किया कि सरकार सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उन्हें कृषि बाजार बरवाअड्डा में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी करे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top