राज सिन्हा ने विधानसभा में उठाया भूमि लगान और स्वास्थ्य योजनाओं में अनियमितता का मामला

Advertisements

राज सिन्हा ने विधानसभा में उठाया भूमि लगान और स्वास्थ्य योजनाओं में अनियमितता का मामला

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शुक्रवार को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े गंभीर मुद्दों पर सरकार से सवाल किए।

भूमि लगान जमा करने में आ रही समस्या पर सवाल

विधायक राज सिन्हा ने धनबाद अंचल समेत पूरे राज्य में ऑनलाइन लगान रसीद, म्यूटेशन और भूमि से संबंधित प्रक्रियाओं में आम लोगों को हो रही परेशानियों का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या यह सच है कि धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, रांची, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह सहित कई जिलों में झार-भूमि ऐप के जरिए ऑनलाइन लगान जमा करने की प्रक्रिया को अंचल अधिकारियों द्वारा बंद (LOCK) कर दिया जाता है?

उन्होंने आरोप लगाया कि रैयतों को अपना भूमि लगान जमा करने के लिए पहले अंचल अधिकारी से संपर्क करना पड़ता है, जिससे बिचौलियों की भूमिका बढ़ जाती है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। सिन्हा ने सरकार से यह भी पूछा कि क्या यह सही है कि राज्य में 50 लाख से अधिक रैयत इस समस्या के कारण अपना भूमि लगान जमा करने से वंचित हैं? उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द ऑनलाइन लगान प्रक्रिया को सभी रैयतों के लिए खोलने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 50 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का मामला उठाया

विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में हुए लगभग 50 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, महिला बंध्याकरण और मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर बड़े पैमाने पर राशि खर्च की गई, लेकिन इसमें पारदर्शिता की कमी है।

सिन्हा ने सरकार से मांग की कि इन योजनाओं में हुए 50 करोड़ रुपये के खर्च का पूरा विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। साथ ही उन्होंने वित्तीय अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top