देवघर में “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान — वाहन चालकों को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

Advertisements

देवघर में “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान — वाहन चालकों को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

डीजे न्यूज, देवघर : 

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले में “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने किया।

अभियान के तहत मोहनपुर, मार्गोमुंडा और सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर सभी प्रकार के वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान चालकों को पंपलेट बांटकर सड़क सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि तेज गति से वाहन चलाना, ओवरटेक करना, मोबाइल पर बात करना या शराब पीकर गाड़ी चलाना दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है, इसलिए ऐसे कार्यों से बचें। साथ ही हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे जनसंख्या और वाहनों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे सड़क सुरक्षा को लेकर सजग रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करे, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक श्री अमित कुमार झा, श्री सुभाष तिग्गा, श्री प्रथम कुमार रजवार, सड़क सुरक्षा कर्मी, पुलिस बल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन का उद्देश्य है — सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन का रूप देना और हर नागरिक को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक बनाना।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top