कुलगो में उदवह सिंचाई योजना का डीसी ने किया निरीक्षण

Advertisements

कुलगो में उदवह सिंचाई योजना का डीसी ने किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को डुमरी प्रखंड के कुलगो (दक्षिणी) पंचायत में डीएमएफटी योजना मद से संचालित उदवह सिंचाई योजना के मरम्मती निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वयं धान के खेतों में उतरे और फसलों की सिंचाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और मौके पर मौजूद संबंधित एजेंसी एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि सिंचाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि खेतों को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों की खेती पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

डीसी श्री यादव ने कहा कि यह परियोजना किसानों की आय में वृद्धि, फसल विविधीकरण, पलायन पर नियंत्रण और ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, अंचलाधिकारी डुमरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top