युवकों ने कोयला लदे वाहनों को रोका

Advertisements

युवकों ने कोयला लदे वाहनों को रोका

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर- गोविंदपुर सड़क पर बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंदूरपुर के पास शनिवार की सुबह युवकों के दल ने कोयला लदे डेढ़ दर्जन हाइवा को रोक दिया। वे हाइवा में लदे कोयला को अवैध ठहरा रहे  युवक वाहनों पर लदी कोयले को अवैध बता रहे थे।
वाहनों को रोके जाने से सिंदूरपुर जोड़ियां से बलियापुर -लालाडीह तक वाहनों की लंबी कतार लग गई । जिससे सड़क पर आवागमन करने वाले अन्य वाहनों को काफी दिक्कतें होने लगी।
कोयले को वहीं की एक हार्डकोक भट्ठा में ले जाया जा रहा था।
स्थिति को भांपते हुए वाहन मालिक एवं हार्डकोक भट्ठा संचालकों ने युवकों के साथ बातचीत की। इसके बाद वाहनों को जाने दिया गया।
इस संबंध में पूछे जाने पर बलियापुर के सीओ मुरारी नायक ने कहा कि उन्हें किसी ने मोबाइल पर इसकी सूचना दी थी। जब वह सिंदूरपुर पहुंचा तो सड़क पर कोई वाहन दिखाई नहीं दी। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि वाहनों को रोके जाने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं है ।
बताते हैं कि वाहनों को रोकने वाले सभी युवक बीते विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले एक विशेष राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं समर्थक हैं।
मालूम हो कि अवैध धंधेबाजों द्वारा इन दिनों भारी वाहनों से कोयला लाकर बलियापुर के अगल-बगल इलाके में संचालित हार्डकोक भट्ठा में खपाया जाता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top